विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

पप्पू यादव आरजेडी में तो गुलाम गौस जद (यू) में शामिल

पटना:

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार में दलबदल का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता गुलाम गौस ने सोमवार को लालटेन छोड़कर सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) का तीर थाम लिया है, वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर राजद की लालटेन थाम ली है।

आरजेडी के टिकट बंटवारे से नाराज विधान पार्षद गौस जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के समक्ष जद (यू) की सदस्यता ले ली। इसके पूर्व उन्होंने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरजेडी में अब लोकतंत्र नहीं है, अब वैसे लोगों को पार्टी द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, जो पार्टी तोड़ने का काम करते हैं।

इधर, राजद के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पटना में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली। पप्पू को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सदस्यता ग्रहण करवाई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद पप्पू ने कहा कि आरजेडी शुरू से बिहार की अस्मिता और गौरव की लड़ाई लड़ रहा है।  

उन्होंने लालू को पिछड़ों के और धर्मनिरपेक्ष नेता बताते हुए कहा कि कहा कि आज सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए आरजेडी कई कुर्बानियां दे रहा है। गौरतलब है कि पप्पू इससे पहले पूर्णिया के सांसद रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पप्पू यादव, पूर्व सांसद पप्पू यादव, आरजेडी, गुलाम गौस, जेडीयू, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Pappu Yadav, Ghulam Gaus, RJD, JDU, Loksabha Election 2014, General Election 2014