केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने उनके लोकसभा क्षेत्र शिवगंगा से उनके बेटे कार्ती को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस ने गुरुवार को कार्ती और गुलाम नबी आजाद सहित कुल 50 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।
अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कार्ती ने एनडीटीवी से खास बातचीत में खुद पर विश्वास जताने के लिए पार्टी का शुक्रिया अदा किया और इसे बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। कार्ती ने कहा कि शिवगंगा में पार्टी एकजुट है और किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उम्मीदवारी का ऐलान होने के ठीक बाद कार्ती ने कहा, मेरे पिता ने नौ चुनाव लड़े हैं और ऐसे में यह अलग होने का वक्त है। निश्चित तौर पर वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं।
कांग्रेस ने जिन 50 उम्मीदवारों की सूची जारी की, उनमें केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, कार्ती तथा मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के नाम प्रमुख हैं।
दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट मिला है। ये दोनों इन्हीं क्षेत्रों से मौजूदा सांसद हैं। अब पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं