विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

चुनाव बाद प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बदलने की कतई संभावना नहीं : भाजपा

चुनाव बाद प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बदलने की कतई संभावना नहीं : भाजपा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भाजपा ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि चुनाव परिणामों में आवश्यक संख्या नहीं मिलने पर नरेंद्र मोदी के रूप में घोषित उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को बदले जाने की कोई संभावना नहीं है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडु ने सवालों के जवाब में कहा, 'कुछ लोगों द्वारा देश भर में एक व्यवस्थित प्रचार मुहिम चलाई जा रही है कि (मोदी के नाम पर पार्टी के भीतर) कुछ आपत्तियां हैं, या कुछ लोगों को मोदी साथ नहीं लेंगे और यह भी कि जरूरी संख्या नहीं मिलने पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को बदला जा सकता है।'

इन बातों को महज़ अटकलें और अफवाहें बताते हुए उन्होंने कहा, 'ये मजेदार मगर प्लांटेड स्टोरी है। इनका कोई भी आधार नहीं है।' नायडु ने कहा, पूर्व पार्टी अध्यक्ष और भाजपा संसदीय बोर्ड का वर्तमान सदस्य होने के नाते मुझे यह स्पष्ट करने में खुशी हो रही है कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था और इस बारे में कोई पुनर्विचार नहीं होगा।'

उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया कि मुरली मनोहर जोशी 'निराश' हैं और उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से यह आशंका जताई है कि अगली सरकार में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।

नायडु ने दावा किया कि पार्टी में किसी स्तर पर कोई निराशा नहीं है। पार्टी हर स्तर पर अपने नेताओं की देख-भाल करने में सक्षम है। बाहरी लोग हम पर कुछ नहीं थोप सकते।

जोशी के कल नागपुर में भागवत से मिलने पर उन्होंने कहा, 'भाजपा के नेता संघ के नेताओं और संघ प्रमुख से मिलते रहते हैं। यह कह कर जोशीजी को कमतर करने का प्रयास नहीं करें कि वह संघ से शिकायत करने गए हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री पद, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Venkaiah Naidu, Prime Minister Post, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com