पटना:
बिहार में सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार ने आज साफ कर दिया कि वह इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। नीतीश ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैंने भावावेश में इस्तीफा नहीं दिया है। उच्च नैतिक आदर्शों के तहत यह फैसला लिया है।
नीतीश ने कहा कि मैंने साढ़े आठ साल बिहार की सेवा की है।असाधारण परिस्थितियों में असाधारण फैसले लेने पड़ते हैं।
इससे पूर्व जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद जानकारी दी गई कि नीतीश दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और मंगलवार को अगले नेता का चयन करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, बिहार, जेडीयू, नीतीश का इस्तीफा, Nitish Kumar, Bihar, JDU, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014