विज्ञापन
This Article is From May 22, 2014

नीतीश में हिम्मत नहीं कि फोन पर दें नरेंद्र मोदी को बधाई : सुशील मोदी

नीतीश में हिम्मत नहीं कि फोन पर दें नरेंद्र मोदी को बधाई : सुशील मोदी
बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी की फाइल तस्वीर
पटना:

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने पर बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर हमला बोला है।

सुशील मोदी ने भी इसके लिए सोशल मीडिया का ही उपयोग किया है। सुशील मोदी ने फेसबुक पर लिखा है, नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह टेलीफोन कर नरेंद्र मोदी को बधाई और शुभकामना दे सकें। वैसे उन्होंने फेसबुक से ही सही, बधाई तो दी।

नीतीश कुमार, मोदी का नाम अपनी जुबान से नहीं लेते थे, लेकिन आम चुनाव में बीजेपी की जीत के छह दिन बाद बुधवार को नीतीश ने फेसबुक के जरिये नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

उन्होंने लिखा, चुनाव परिणाम आने के दिन ही हमने नए जनादेश के प्रति सम्मान प्रकट किया था। नरेंद्र मोदी को उनकी जीत के लिए और प्रधानमंत्री मनोनीत होने पर पुन: मेरी शुभकामनाएं और बधाई। गुजरात में पिछले बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और मोदी के मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश ने मोदी को बधाई नहीं दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी, भाजपा, जेडीयू, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Nitish Kumar, Narendra Modi, Sushil Modi, BJP, JDU, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014