विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

नितिन गडकरी को चुनाव आयोग का नोटिस, बुधवार शाम तक जवाब देने को कहा

नितिन गडकरी को चुनाव आयोग का नोटिस, बुधवार शाम तक जवाब देने को कहा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनाव आयोग ने नोटिस देकर पूछा है कि आखिर उन्होंने महाराष्ट्र में वोटरों से वोट के लिए घूस लेने की बात क्यों कही। उल्लेखनीय है कि गडकरी ने कथित तौर पर एक चुनावी सभा में लोगों से कहा था कि सभी से पैसे ले लीजिए, लेकिन, वोट विकास के लिए ही दीजिए।

चुनाव आयोग ने गडकरी से इस बात सफाई देने को कहा है जब गडकरी कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में आप लोगों को लक्ष्मी के दर्शन होंगे। जो भी मिले, उसे रख लीजिए, लेकिन वोट देते समय महाराष्ट्र का विकास ध्यान में रखें।

गडकरी को चुनाव आयोग ने बुधवार शाम पांच बजे तक इस मामले में जवाब देने को कहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। 15 अक्टूबर को लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, चुनाव आयोग का नोटिस, वोट के लिए नोट, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Nitin Gadkari, Election Commission Notice, Note For Vote
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com