फाइल फोटो
गांधीनगर:
सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि गुजरात में 21 मई को विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा। सूत्रों के मुताबिक गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आनंदीबेन पटेल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
21 मई से पहले मोदी को बधाई देने के लिए एसेंबली का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। सूत्र ये भी बताते हैं कि विशेष सत्र के बाद मोदी अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंपेंगे।
इसके अलावा मोदी मणिनगर विधानसभा सीट से भी इस्तीफ़ा देंगे। सूत्रों के हवाले से ख़बर ये भी आ रही है कि गुजरात के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 21 या 22 मई को होगा और मोदी इस शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात का मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल, गुजरात विधानसभा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Chief Minister Of Gujarat, Narendra Modi, Anandiben Patel, Gujarat Assembly, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014