विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2014

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने अकेले चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अकेले चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए उम्मीद जताई की 'जनता उन्हें चौथी बार सरकार बनाने का मौका देगी।'

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है, लेकिन कांग्रेस एनसीपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तालमेल नहीं हो पाया है। सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी के शरद पवार के बीच बैठकें हुई थीं, लेकिन बात अबतक बनी नहीं है।

चुनावी समर में कूदने से पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हम गठबंधन चाहते हैं, लेकिन अपने सम्मान से समझौता नहीं करेंगे।' वहीं एनसीपी प्रवक्त नवाब मलिक ने कहा कि 15 दिन से कांग्रेस ने हमसे बात नहीं की है, हम साथ लड़ना चाहते हैं, लेकिन अकेले भी चुनाव लड़ना पड़ा तो हमारी तैयारी पूरी है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से आधी यानि की 144 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। साल 2009 में NCP 114 और कांग्रेस 174 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वही कांग्रेस अपने 2009 के सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अड़ी है। 174 सीटों पर लड़ी कांग्रेस ने 82 सीटें जीती थीं, जबकि 114 सीटों पर चुनाव लड़के एनसीपी को 62 सीटों पर जीत मिली थी।

लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी दोनों का सफाया हो गया, लेकिन ज्यादा सीटों पर लड़ने के बावजूद कांग्रेस को एनसीपी से भी 2 सीटें कम मिलीं इसी वजह से एनसीपी कांग्रेस पर ज्यादा सीटों के लिए दबाव बना रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एनसीपी, शरद पवार, Maharashtra, Maharashtra Assembly Election, NCP, Sharad Pawar, Congress, Election Campaign, कांग्रेस, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com