प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीपी पर अपने हमले तेज करते हुए आज आरोप लगाया कि यह 'नेचुरली करप्ट पार्टी' (स्वभाविक रूप से भ्रष्ट पार्टी) है। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'व्यक्तिगत हमले' कर वह (मोदी) प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के खत्म होने में महज एक दिन बाकी रह जाने के बीच प्रतिद्वंद्वी पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है, क्योंकि वे मतदाताओं को रिझाने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं। मोदी ने एनसीपी को निशाने पर लेना जारी रखते हुए कहा कि अगर यह फिर से सत्ता में आती है तो इससे इसकी भ्रष्ट गतिविधियां और बढ़ेगी। मोदी ने एनसीपी को 'नेचुरली करप्ट पार्टी' बताते हुए कहा कि यह राष्ट्रवादी पार्टी नहीं बल्कि 'भ्रष्टाचारवादी पार्टी' है।
सोलापुर जिले के पंढरपुर और उस्मानाबाद जिले के तुलजापुर में मोदी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा, 'एनसीपी मूल रूप से भ्रष्ट है। पार्टी के गठन के बाद से कुछ भी नहीं बदला है। इसके नेता वही हैं। क्या आप जानते हैं कि उनकी घड़ी (चुनाव चिह्न) का क्या मतलब है? उनकी घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट दिखाया गया है, जिसका अर्थ यह है कि प्रत्येक 10 वर्ष में उन्होंने अपनी भ्रष्ट गतिविधियां 10 गुना बढ़ा दी हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर उसे (एनसीपी को) फिर चुनकर भेजा गया, तो वे अब अपना भ्रष्टाचार 15 गुना बढ़ा देंगे।'
वहीं पवार और उनके भतीजे पर अपने गढ़ बरामती में लोगों को गुलाम बनाने का आरोप मोदी द्वारा लगाए जाने के बाद एनसीपी प्रमुख ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा था कि व्यक्तिगत हमले के जरिए सार्वजनिक बहस का स्तर गिरा कर वह (मोदी) प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा कम कर रहे हैं।
इस पर मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद एक संस्था है और इसकी गरिमा एवं प्रतिष्ठा को कायम रखना हर किसी का कर्तव्य है। यह दुखद है कि प्रतिष्ठा बनाए नहीं रखी जा रही है।
पवार ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री के पद को कमतर किया जा रहा है और इस पर आसीन लोग सार्वजनिक बहस के स्तर को कम कर रहे हैं। भाषणों में निजी हमलों को वरीयता दी जा रही है।'
गौरतलब है कि बारामती में इस सप्ताह की शुरुआत में एक चुनाव रैली में मोदी ने कहा था कि एनसीपी का चुनाव चिन्ह 'घड़ी' उनके करतूतों का प्रतीक है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि शरद पवार और उनके भतीजे एवं राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने जीवन यापन के सभी क्षेत्रों में हावी होकर बारामती की जनता को अपना गुलाम बना लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं