विज्ञापन
This Article is From May 22, 2014

नरेंद्र मोदी की मां व पत्नी को मिलेगी एसपीजी सुरक्षा

नरेंद्र मोदी की मां व पत्नी को मिलेगी एसपीजी सुरक्षा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

इस बार के आम चुनाव से पहले तक सरकारी रिकॉर्ड में शादी का कॉलम छोड़ने वाले नरेंद्र मोदी की 'परित्यक्त' पत्नी भी एसपीजी की सुरक्षा में रहेंगी। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद उनकी मां और उनकी पत्नी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी।

एक अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर बताया, "मोदी की मां हीराबेन और पत्नी जसोदाबेन को भी एसपीजी की सुरक्षा मुहैया होगी। लेकिन उनके तीन भाइयों और दो बहनों को राज्य सरकार द्वारा जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।"

मोदी की पत्नी और मां के साथ ही साथ उनके भाई और बहनें गुजरात में रहती हैं। मोदी अपनी पत्नी से अलग रहते हैं।

सूत्रों ने कहा कि मां और पत्नी की सुरक्षा के लिए जरूरत का आंकलन करने के लिए एसपीजी के कमांडो गुजरात भेजे जा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य पुलिस को भी उनके भाइयों और बहनों की सुरक्षा का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है और उसके अनुसार सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा गया है।

मोदी के बड़े भाई सोम स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और अहमदाबाद में ओल्ड एज होम चलाते हैं। मोदी इसके बाद आते हैं। तीसरे नंबर के भाई प्रहलाद अहमदाबाद में एक दुकान चलाते हैं, जबकि चौथे भाई पंकज गांधीनगर में गुजरात सरकार के सूचना विभाग में क्लर्क हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, SPG, एसपीजी सुरक्षा, नरेंद्र मोदी का परिवार, नरेंद्र मोदी परिवार की सुरक्षा, Security Of Family Of Narendra Modi, SPG Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com