बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा सीट पर 5,70,128 मतों से जीत दर्ज कर ली। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी विनोद राव ने कहा, हमने बीजेपी के नरेंद्र मोदी को वड़ोदरा संसदीय सीट से विजेता घोषित किया है।
मोदी को कुल पड़े 11.63 लाख वोटों में से 8,45,464 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को 2,75,336 वोट मिले, जबकि चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी के सुनील कुलकर्णी सहित छह अन्य उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि वे न्यूनतम मत प्राप्त करने में असफल रहे।
इस सीट पर 18,000 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। 2009 के चुनाव में बीजेपी के बालू शुक्ला यहां से 1.36 लाख वोट से जीते थे। बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने कहा, वड़ोदरा सीट पर यह सबसे अधिक अंतर से जीत है और हम उम्मीद करते हैं कि 2014 के इस चुनाव में यह देश भर में सभी सीटों में सबसे अधिक अंतर वाली जीत होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं