विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

वाराणसी सीट अपने पास रखेंगे नरेंद्र मोदी : राजनाथ सिंह

फाइल फोटो

वाराणसी:

बेहद दिलचस्प मुकाबले वाली वाराणसी सीट पर प्रचार अभियान खत्म होने की कगार पर पहुंचने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ किया वडोदरा और वाराणसी की लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी की सीट अपने पास रखेंगे।

राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी जन्मभूमि नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि बनेगी। उन्होंने कहा, 'हमारी इस जन्मभूमि को नरेंद्र भाई की कर्मभूमि बनाने के लिए पूरी तरह से अपना सहयोग देंगे।'

इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई ‘आम आदमी’ नहीं है जो अपने पिता की बनायी चाय बेचते थे।

12 मई को होने वाले मतदान से पहले भाजपा के अंतिम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस, सपा और बसपा सभी दलों पर निशाना साधा, लेकिन आप का नाम तक नहीं लिया, जिसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी यहां पर मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं।

आप का जिक्र नहीं होने के बारे में सवाल किए जाने पर सिंह ने पूछा ‘कौन सी पार्टी’ और ऐसी किसी पार्टी के होने को नजरंदाज कर दिया। उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी आम आदमी हैं। मैं भी आम आदमी हूं और नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई आम आदमी नहीं हो सकता, जिनके पिता चाय बनाते थे और वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचते थे।'

भाजपा अध्यक्ष ने विश्वास जाहिर किया कि वाराणसी में मोदी भारी अंतर से जीतेंगे और अन्य सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, बीजेपी, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वाराणसी, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rajnath Singh, BJP, BJP President Rajnath Singh, Varanasi, Rajnath Singh On Narendra Modi, Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com