विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2014

नरेंद्र मोदी करेंगे भारत में चमत्कार : बप्पी लहरी

नरेंद्र मोदी करेंगे भारत में चमत्कार : बप्पी लहरी
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
रायपुर:

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने रायपुर पहुंचे मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वह देशभर में प्रचार करेंगे।

उन्होंने अपनी गायिकी के अंदाज में कहा 'राजनाथ के सपने होंगे साकार, मोदी करेंगे भारत में चमत्कार।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए बप्पी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद रायपुर आकर अपनापन लगता है।

उन्होंने कहा, मैं रायपुर के अलावा राजनांदगांव, कवर्धा सहित अन्य शहरों में पहले भी आ चुका हूं। यहां की जनता से मुझे बहुत प्यार मिला। संगीत के वर्तमान परिवेश में हो रहे बदलाव के संबंध में उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर ही हम संगीत और गाने तैयार करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बप्पी लहरी, राजनाथ सिंह, भाजपा, रमन सिंह, Narendra Modi, Bappi Lahiri, Rajnath Singh, Raman Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com