रामदेव के साथ नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली:
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अब राजनीति के साथ−साथ योग के मैदान में भी अपना दम दिखाएंगे। आज वह रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव के योग शिविर में हिस्सा लेंगे। वे यहां कुछ देर योग भी करेंगे।
मोदी के आगमन की वजह से इस मैदान में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम को चुनाव प्रचार के तौर पर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव मोदी के धुर समर्थक हैं और वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। रामदेव का कहना है कि मोदी ही देश में स्थिर और ईमानदार सरकार दे सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी, योग शिविर में नरेंद्र मोदी, रामलीला मैदान, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Baba Ramdev, Narendra Modi, Narendra Modi In Yoga Camp, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014