प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की वड़ोदरा लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है, और अब वह संसद के निचले सदन में उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान वड़ोदरा और वाराणसी सीटों से चुनाव लड़ा था और न सिर्फ इन दोनों सीटों पर उनकी शानदार जीत हुई थी, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भी कांग्रेस के बाद देश के इतिहास में दूसरी ऐसी पार्टी बनने का मौका मिला, जिसे संपूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ हो।
हालांकि नरेंद्र मोदी का यह फैसला आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि वह वाराणसी सीट ही अपने पास रखेंगे, लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि वड़ोदरा सीट से वह अपने स्थान पर किसे उम्मीदवार बनाना पसंद करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं