विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

नरेंद्र मोदी सहित बड़े नेताओं को बीमा के लिए एलआईसी पर भरोसा

नरेंद्र मोदी सहित बड़े नेताओं को बीमा के लिए एलआईसी पर भरोसा
नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

जब बात जीवन बीमा कराने की हो तो भारतीय राजनीति के ज्यादातर दिग्गज सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी पर भरोसा करते हैं। कुछ राजनेता निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की भी पॉलिसी अपना रहे हैं। हालांकि, कुछ बड़े नेता ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई बीमा पॉलिसी नहीं है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से बीमा पॉलिसियां लेने वालों में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय माकन व नवीन जिंदल शामिल हैं। चुनाव लड़ रहे सैकड़ों उम्मीदवारों द्वारा पेश चुनाव हलफनामे के मुताबिक, इन लोगों ने सिर्फ एलआईसी से जीवन बीमा पॉलिसियां ले रखी हैं।

हालांकि, लालकृष्ण आडवाणी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी जैसे बड़े राजनेताओं ने अपने चुनाव हलफनामे में किसी भी तरह की बीमा पॉलिसी की जानकारी नहीं दी है। आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने भी अपने अथवा अपनी पत्नी के नाम कोई बीमा पॉलिसी नहीं होने की सूचना दी है।

देश में जीवन बीमा के प्रति जागरुकता बढ़ाना आज एक बड़ा मुद्दा बन गया है। 120 करोड़ की आबादी वाले देश में महज 35 करोड़ लोगों ने ही पॉलिसियां ली हुई हैं।

पिछले कुछ वर्षों में निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की जोरदार दस्तक के बाद कई राजनेताओं ने एलआईसी एवं निजी कंपनियों दोनों से ही पॉलिसियां ली हैं। उदाहरण के तौर पर, पश्चिम चंपारण से जेडीयू उम्मीदवार प्रकाश झा ने एलआईसी व मैक्स लाइफ दोनों से पॉलिसियां ली हैं। बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने भी एलआईसी, कोटक लाइफ व मैक्स से पॉलिसियां ली हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीवन बीमा, लाइफ इंश्योरेंस, जीवन बीमा पॉलिसी, नरेंद्र मोदी, नेताओं का बीमा, जीवन बीमा निगम, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, LIC, Life Insurance, Narendra Modi, Leaders Insurance, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com