बीजेपी की मुखर नेता उमा भारती ने आज कहा है कि नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अच्छे वक्ता नहीं हैं।
झांसी से बीजेपी की उम्मीदवार उमा भारती ने कहा, 'वाजपेयी अच्छे वक्ता थे। लोग कहते हैं कि भारतीय राजनीति में उनके जैसा वक्ता कोई नहीं हुआ। अगर आप ध्यान से सुने, तो आप पाएंगे कि नरेंद्र मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं। लोग नरेंद्र मोदी की रैलियों में उनको सुनने नहीं आते, बल्कि यह बताने आते हैं कि वे उनसे देश में बदलाव चाहते हैं और वे उनके साथ हैं।'
गौरतलब है कि वाजपेयी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं खेल मंत्री रह चुकीं उमा भारती साल 2005 में बीजेपी से निकाल दी गई थीं और तब से ही वह नरेंद्र मोदी की काफी तीखी आलोचना करती रही थीं। सोशल मीडिया में इन दिनों चर्चा के विषय बने एक वीडियो में वह नरेंद्र को विनाश पुरुष तक कहती दिख रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं