विज्ञापन
This Article is From May 17, 2014

सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नहीं है नरेंद्र मोदी के नाम

सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नहीं है नरेंद्र मोदी के नाम
नई दिल्ली:

वडोदरा से मिली जीत के रिकॉर्ड होने का नरेंद्र मोदी का दावा निर्वाचन आयोग के आंकड़ों की कसौटी पर खड़ा नहीं उतर पाया है। मोदी इस सीट से 570,128 मतों के अंतर से जीते हैं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़े के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के आरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रत्याशी अनिल बसु 2004 में 592,502 मतों के अंतर से जीते थे।

भारी अंतर से जीत का रिकॉर्ड वाले अन्य नेताओं में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान भी शामिल हैं। बिहार के हाजीपुर सीट से 1989 में वे 504,448 के अंतर से और इससे पहले इसी सीट से वे 1977 में 424,545 मतों के अंतर से जीते थे।

इस वर्ष के चुनाव में माकपा के प्रत्याशी और मशहूर श्रमिक नेता शंकर प्रसाद दत्ता ने त्रिपुरा पश्चिम सीट से 503,486 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय साहा को पराजित किया है।

त्रिपुरा पूर्व सुरक्षित सीट पर माकपा प्रत्याशी जितेंद्र चौधरी ने कांग्रेस के सचित्र देबबर्मा को 460,548 मतों के अंतर से पराजित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वडोदरा लोकसभा सीट, नरेंद्र मोदी, मोदी का रिकॉर्ड, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Vadodara Lok Sabha Seat, Narendra Modi, Modi Record, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com