सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनका समर्थन केवल आगामी लोकसभा चुनावों के लिए है।
हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धी में बयान जारी करके कहा, मेरा समर्थन केवल चुनावों तक का रहेगा। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने समाज के लिए लड़ाई लड़ी और राष्ट्रीय हित में शारीरिक हमले सहे और मुझे लगता है कि इस तरह के लोगों को देश नेतृत्व करना चाहिए। हजारे ने कहा, यही कारण है कि मैंने बनर्जी को अपना समर्थन दिया। हालांकि, यह समर्थन आगामी चुनावों तक के लिए ही होगा।
उन्होंने कहा, मैंने ममता बनर्जी का किसी व्यक्ति या पार्टी के तौर पर समर्थन नहीं किया, बल्कि मुझे उनका सामाजिक तथा राष्ट्रीय दृष्टिकोण पसंद आया। हजारे ने ममता को उनके समर्थन को सही ठहराते हुए कहा, मैंने ममता बनर्जी को अपना समर्थन इसलिए दिया, क्योंकि वह केवल समाज और देश के लिए सोचती तथा काम करती हैं। वह मुख्यमंत्री हैं और ऐशो-आराम से जी सकती है, लेकिन वह साधारण तरीके से जीवन जीती हैं।
उन्होंने कहा कि वह ऐसी एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने सुशासन के 17 मुददों पर समर्थन से जुड़े उनके पत्र का जवाब दिया। हजारे ने कहा, मैंने ('आप' नेता) अरविंद केजरीवाल को भी पत्र भेजा और उनसे कहा कि जैसे मैंने ममता का समर्थन किया, मैं आपका समर्थन करूंगा, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं