विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

गोरखपुर की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी को गुजरात में तब्दील नहीं कर सकते मुलायम

गोरखपुर की रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी को गुजरात में तब्दील नहीं कर सकते मुलायम
गोरखपुर:

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में आयोजित विजय शंखनाद रैली में दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव का फैसला देश की कोटि-कोटि जनता ने पहले ही कर लिया है और 'कांग्रेसमुक्त' भारत का सपना इस बार साकार होकर रहेगा।

मोदी ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को गरीबों की याद आने लगती है, जिन्होंने अपने फायदे के लिए 60 साल में भी गरीबों की जिंदगी को बदलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखने वाली कांग्रेस को एक चायवाला, एक गरीब का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेसी नेता 12 रुपये और पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलने का दावा करके गरीबों का मजाक उड़ाते हैं, और इसके बाद मोदी ने जनता से इसका जवाब कांग्रेस को देने की अपील की।

मोदी ने इसके साथ ही राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार को भी निशाना बनाया और कहा कि राज्य के युवा रोजी-रोटी कमाने के लिए अपने बूढ़े मां-बाप को छोड़कर गुजरात सहित अन्य इलाकों में जाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यूपी पर इतनी प्राकृतिक कृपा है और अगर यहां 10 साल सही ढंग से काम किया जाए, तो यह राज्य गुजरात से भी आगे निकल सकता है।

मोदी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर सीधा वार करते हुए कहा कि इन दिनों मैं जहां-जहां जाता हूं, बाप-बेटे दोनों मेरा पीछा करते हैं। उन्होंने कहा, नेताजी गुजरात बनाने का मतलब क्या होता है, आपको पता है क्या... गुजरात बनाने का अर्थ है 24 घंटे बिजली, लगातार 10 साल तक 10 फीसदी से ज्यादा कृषि विकास दर, 3-4 फीसदी पर लुढ़कते रहना आपकी हैसियत दर्शाता है। मेरी मानिए अकेला यूपी ही पूरे देश की गरीबी मिटाने के लिए काफी है।

मोदी ने राज्य की सभी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ एक संयुक्त नारा देते हुए कहा कि 'सबका (सपा, बसपा, कांग्रेस) मालिक एक'... मोदी ने कहा, यूपी के किसानों की हालत राज्य सरकार को नजर नहीं आती है, क्योंकि वह खाद पाने के लिए लगातार कतारों में लग रहा है या ब्लैक मार्केट से खरीद रहा है और राज्य सरकार है कि फर्टिलाइजर फैक्टरी में ताला लगाए बैठी है। मोदी ने राज्य के किसानों के साथ-साथ पशुधन का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार आज तक यहां अमूल जैसी संस्था क्यों नहीं बना पाई।

मोदी ने कहा कि कृषि को आधुनिक बनाए जाने की जरूरत है और इसके लिए खेती को तीन हिस्सों में बांटना होगा। पहला हिस्सा परंपरागत खेती है, दूसरा पशुपालन और तीसरा खेतों की मेड़ पर वृक्षारोपण है। उन्होंने शिक्षा के मामले में भी राज्य के पिछड़ेपन का जिक्र किया।

अपने भाषण की शुरुआत में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी भीड़ बदली हवा का रुख दिखाती है और यहां की जनता की आवाज बनारस की गलियों में भी गूंज रही है।

भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के नौजवानों का विशेष अभिनंदन करना चाहते हैं, क्योंकि 15 दिसंबर को सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित देशव्यापी एकता दौड़ के दौरान उत्तर प्रदेश के हर कोने के नवयुवक ठंड के बावजूद इसमें दौड़े।

इससे पूर्व, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया था कि मोदी की यह सबसे बड़ी रैली साबित होगी। पार्टी ने लोगों का रैली स्थल पर पहुंचने के लिए कई इंतजाम किए थे। मोदी की यह रैली हाइटेक है और उनके भाषण को दुनिया के कई अन्य देशों में लोग देख और सुन रहे हैं। रैली की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए और इसके लिए गुजरात की विशेष पुलिस टीम की भी तैनाती की गई।

यह रैली पूर्वी उत्तर प्रदेश को ध्यान में रखकर आयोजित की गई, जहां लोकसभा की 13 और विधानसभा की 62 सीटें हैं। विजय शंखनाद रैली के साथ ही भाजपा पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रही है। यह पूछे जाने पर इस क्षेत्र से कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है, रैली के स्थानीय संयोजक और भाजपा के लोकसभा सदस्य योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा सभी पार्टियों से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की गोरखपुर रैली, विजय शंखनाद रैली, लोकसभा चुनाव 2014, Narendra Modi, Narendra Modi Gorakhpur Rally, Lok Sabha Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com