विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2014

पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी हैं राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रिय : अमेरिकी सर्वे

पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी हैं राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रिय : अमेरिकी सर्वे
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका में किए गए एक प्रमुख सर्वेक्षण में बताया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में करीब 63 फीसदी भारतीय मतदाता विपक्षी दल भाजपा के पक्ष में हैं, जबकि 20 फीसदी से भी कम लोग सत्तारूढ़ कांग्रेस के पक्ष में हैं।

पीईडब्ल्यू रिसर्च ने कहा है,  भारतीय संसदीय चुनाव कुछ ही सप्ताह दूर बचे हैं। कांग्रेस के विपरीत करीब 63 फीसदी मतदाता हिन्दू राष्ट्रवादी पार्टी विपक्षी दल भाजपा को अगली सरकार की कमान थमाना चाहते हैं, हालांकि इस सर्वे में यह कहा गया है कि 63 फीसदी मतदाता भाजपा के पक्ष में और 19 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन दोनों पार्टियों को मिलने वाली सीटों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन इसमें इतना जरूर कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं।

यह सर्वे 7 दिसंबर 2013 से 12 जनवरी 2014 के बीच किया गया है और इसमें विभिन्न राज्यों में जाकर 2464 वयस्क लोगों से आमने-सामने साक्षात्कार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, राहुल गांधी, अमेरिकी सर्वे, Bharatiya Janata Party, BJP, Congress, Elections 2014, General Elections, India, Narendra Modi