विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

गुजरात की गाड़ियों से आजमगढ़ में पैसे बांटे जा रहे हैं : सपा का आरोप

गुजरात की गाड़ियों से आजमगढ़ में पैसे बांटे जा रहे हैं : सपा का आरोप
सपा नेता शिवपाल यादव की फाइल तस्वीर
आजमगढ़:

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि गुजरात के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों से लोग आजमगढ़ में पैसे बांट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव स्वयं चुनाव मैदान में हैं।

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए लोक निर्माण यादव मंत्री शिवपाल यादव ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि गुजरात के नंबर प्लेट वाली गाडियों से लोग आजमगढ़ में मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने ऐसे कुछ गाड़ियों के नंबर भी दिए।

उन्होंने आजमगढ संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत यादव की गिरफ्तारी की मांग की। रमाकांत यादव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शिवपाल यादव ने उनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज 41 आपराधिक मुकदमों की सूची जारी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, आजमगढ़, समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Azamgarh, Samajwadi Party, Mulayam Singh Yadav, Shivpal Yadav