विज्ञापन

बांग्लादेशी घुसपैठियों, धर्मांतरण, आदिवासियों की घटती संख्या... झारखंड में इन मुद्दों पर बीजेपी की बड़ी यात्रा की तैयारी

बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों, धर्मांतरण और आदिवासियों की घटती संख्या के मुद्दे पर राज्य भर में पद. इसके ज़रिए जनजागरण किया जाएगा. तीन साल तक चलने वाली यह पद यात्रा अलग -अलग चरणों में होगी.

बांग्लादेशी घुसपैठियों, धर्मांतरण, आदिवासियों की घटती संख्या... झारखंड में इन मुद्दों पर बीजेपी की बड़ी यात्रा की तैयारी

बीजेपी झारखंड में बड़ी यात्रा निकालने की तैयारी में है. बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों, धर्मांतरण और आदिवासियों की घटती संख्या के मुद्दे पर राज्य भर में पद . इसके ज़रिए जनजागरण किया जाएगा. तीन साल तक चलने वाली यह पद यात्रा अलग -अलग चरणों में होगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे, चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी आदि इस यात्रा की अगुवाई करेंगे.

यात्रा में सिदो कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू भी शामिल रहेंगे जो हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे. यह यात्रा हर सप्ताह तीन से चार दिन होगी. हर तहसील में यात्रा जाएगी.

बीजेपी नेताओं के मुताबिक- तीन साल तक चलने वाली यह यात्रा राज्य के हर हिस्से में जाएगी. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था ,लेकिन जनता के बीच ये मुद्दे काम नहीं कर सके थे. जेएमएम गठबंधन ने सत्ता में वापसी कर ली थी. बीजेपी को लगता है कि इन मुद्दों का जिस तरह से प्रचार होना चाहिए था, वैसा नहीं हो सका.यही कारण है कि पार्टी ने अब पद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाने का फ़ैसला किया है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com