विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2015

मोदी के पास 'आप' पर हमले के सिवा कोई विकल्प नहीं : केजरीवाल

मोदी के पास 'आप' पर हमले के सिवा कोई विकल्प नहीं : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने चुनाव रैली में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने और शहर के विकास के लिए रोडमैप बताने जैसे मुद्दे को नहीं छूने को लेकर उनकी आलोचना की।

केजरीवाल ने कहा कि जमीनी स्तर पर बीजेपी के घटते समर्थन को देखते हुए मोदी के पास 'आप' पर हमला बोलने के सिवा कोई विकल्प नहीं रह गया था।

केजरीवाल ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि मोदी ने दिल्ली के विकास एवं उसके लोगों के कल्याण के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, मैंने प्रधानमंत्री को रैली में बोलते हुए सुना। मैं आशान्वित था कि वह दिल्ली को विकसित करने का अपना रोडमैप रखेंगे, लेकिन मैं निराश हूं कि उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा। दूसरी तरफ हमने शहर को आगे ले जाने के लिए अपने घोषणापत्र में करीब 70 बिंदुओं की चर्चा की है।

शनिवार को पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में एक रैली में मोदी ने 'आप' पर हमला करते हुए उसे पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया। उन्होंने दिल्लीवासियों को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को वोट देने की गलती नहीं दोहराने को कहा।

केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए करीब 120 सांसदों और कई मंत्रियों को उतारने के लिए बीजेपी की तुलना महाभारत के कौरवों से करते हुए कहा, मेरे साथ 'कृष्ण' हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, भाजपा, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Aam Aadmi Party, BJP