विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

मोदी ने जया को दिया केंद्र और तमिलनाडु के बीच ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन

मोदी ने जया को दिया केंद्र और तमिलनाडु के बीच ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन
दिसंबर 2012 में गुजरात के सीएम पद की शपथ लेते नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता भेंट करती जयललिता
चेन्नई:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी की शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए केंद्र और उनके राज्य के बीच 'पूर्ण सहयोग' का आश्वासन दिया।

तमिलनाडु सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मोदी ने जयललिता को रविवार दोपहर फोन किया और शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया।

मोदी ने जयललिता को उनकी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई दी। पार्टी तमिलनाडु में लोकसभा की 39 में से 37 सीटों पर विजयी रही।

मोदी ने जयललिता को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार तमिलनाडु सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी। जयललिता ने भी मोदी को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जे. जयललिता, जयललिता, नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, लोकसभा चुनाव परिणाम, लोकसभा चुनाव परिणाम 2014, लोकसभा चुनाव 2014, J. Jayalalitha, Narendra Modi, Tamilnadu, Lok Sabha Poll Results, Lok Sabha Poll Results 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014