मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक द्वारा लापता विमान की तलाश बंद न करने का संकल्प लिए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को 14 विमानों और नौ जहाजों की मदद से इसकी खोज फिर से शुरू हो गई।
तलाश की निगरानी कर रहे संघीय सरकार के ज्वाइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने एक बयान में कहा कि 10 सैन्य विमान, चार असैन्य विमान और नौ जहाज करीब एक महीने पहले लापता हुए विमान की तलाश करेंगे। तलाश अभियान हिंद महासागर के एक ही इलाके में तीन क्षेत्रों पर केंद्रित होगा। पहला विमान तलाश के लिए आज तड़के रवाना हुआ।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया स्टेट इमरजेंसी सर्विस (एसईएस) के कुल 26 स्वयंसेवक तीन असैन्य विमानों में हवाई पर्यवेक्षक के तौर पर काम करेंगे। बयान में कहा गया है, एक अन्य असैन्य विमान संचार प्रसारण के तौर पर काम करेगा। जेएसीसी ने कहा कि तलाश इलाके में करीब 10 किलोमीटर दृश्यता के साथ आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं