विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

नरेंद्र मोदी से सज्जाद लोन की मुलाकात का कोई अर्थ न निकाला जाए : बीजेपी

नरेंद्र मोदी से सज्जाद लोन की मुलाकात का कोई अर्थ न निकाला जाए : बीजेपी
वित्तमंत्री अरुण जेटली की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

सरकार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कश्मीरी अलगाववादी नेता एवं पीपुल्स कान्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन की मुलाकात का कोई मायने नहीं निकाला जाए।

वित्त एवं सूचना-प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'प्रधानमंत्री के साथ सज्जाद लोन की मुलाकात का कोई मायने नहीं निकाला जाए।'

जेटली ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर के सभी राजनीतिक समूह के नेताओं ने केन्द्र के साथ मुलाकात की है।

लोन ने आज मोदी से मुलाकात की जिसमें माना जाता है कि दोनों ने जम्मू-कश्मीर में आगत विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ अलगाववादी कश्मीरी नेता के काम करने की संभावना पर चर्चा हुई।

जेटली ने कहा, 'क्या वहां मुख्यमंत्री या पीडीपी नेताओं ने कभी प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं की है? लोकतंत्र में राजनीतिक विरोधियों के नेताओं से भी मुलाकात करनी पड़ती है। मैं इसमें कोई मायने नहीं निकालता।'

कयास लगाए जा रहे हैं कि अलगाववादी नेता जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ तालमेल करें।

मोदी से मुलाकात के बाद लोन ने कहा कि उन्होंने एक कश्मीरी की हैसियत से बाढ़ के बाद घाटी के लोगों को पेश हो रही दिक्कतों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कश्मीरी अलगाववादी नेता लोन, पीपुल्स कान्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन, अरुण जेटली, Prime Minister Narendra Modi, Kashmiri Separatist Leader Sajjad Lone, Arun Jaitley, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com