विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2014

नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकने का हरसंभव प्रयास करेंगे : मायावती

नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकने का हरसंभव प्रयास करेंगे : मायावती
नई दिल्ली:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। मायावती ने तीसरे मोर्चे को भी 'कमजोर मोर्चा' करार देते हुए कहा कि इससे देश को फायदा नहीं होगा।

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, हम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। (अगले चुनावों में) भाजपा को सत्ता में आने से रोकना देशहित में होगा। मायावती ने दावा किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मोदी को लेकर आशंकित हैं। उन्होंने कहा, यदि मोदी जीतते हैं, तो इससे देश में सांप्रदायिक ताकतों को बल मिलेगा। भाजपा विश्वसनीय नहीं है, क्योंकि वह कहती कुछ है और करती कुछ।

भ्रष्टाचार रोधी छह लंबित विधेयकों के बारे में मायावती ने कहा कि हम विधेयकों का समर्थन करते हैं। ये विधेयक काफी पहले ही आ जाने चाहिए थे। अब सरकार, जो खुद भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हुई है, विधेयकों के जरिये अपनी छवि बदलने की कोशिश कर रही है।

मोदी पर टिप्पणी के लिए मायावती की आलोचना करते हुए भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ लोगों ने मोदी और भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के प्रयास किए हैं, लेकिन देश की जनता उनकी बात नहीं सुनती। दो महीने इंतजार कीजिए और हमें पता लग जाएगा कि जनता का आशीर्वाद किसे हासिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, बसपा, Mayawati, Narendra Modi, Lok Sabha Elections 2014, BSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com