हरियाणा में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे मनोहर लाल खट्टर पेशे से किसान हैं। विधानसभा चुनाव से पहले दाखिल उनके हलफनामे में यह ब्योरा दिया गया है। 60 वर्षीय खट्टर ने खेतीबाड़ी के अलावा ‘ट्यूशन’ पढ़ाने का काम भी किया है।
पहली बार विधायक निर्वाचित हुए खट्टर ने हलफनामे में राज्य के रोहतक जिले के बिनयानी गांव में 20 कैनाल खेती की जमीन अपने नाम बताई है। हलफनामे के अनुसार यह जमीन पैतृक संपत्ति है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है।
इसके अनुसार, खट्टर के पास कोई गैर-कृषि भूमि या व्यावसायिक संपत्ति नहीं है और बिनयानी गांव में 800 वर्गफुट का घर है, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य तीन लाख रुपये है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रहे गैर-जाट पृष्ठभूमि के नये मुख्यमंत्री ने 2013-14 में अपनी कुल आय 2.73 लाख रुपये घोषित की है। खट्टर के पास खुद का कोई वाहन नहीं है और शेयरों में भी उन्होंने कोई निवेश नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं