एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फाइल तस्वीर
मुंबई:
महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के बने रहने पर भी सोमवार को अंतिम फ़ैसला हो सकता है। एनसीपी राज्य में आधी सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग पर कायम है और गठबंधन बनाए रखने का फ़ैसला कांग्रेस पर छोड़ चुकी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की ओर से कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है और वह अभी भी अपने आधी सीटों पर लड़ने के फॉर्मूले पर कायम हैं।
पार्टी के मुताबिक अगर कांग्रेस इस प्रस्ताव को नहीं मानती है तो एनसीपी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं