महाराष्ट्र के चुनाव पर वोटिंग के बाद न्यूज़ चैनलों पर एग्ज़िट पोल दिखाए जाने लगे। उनमें से ज्यादातर एग्ज़िट पोल में बीजेपी को सत्ता के करीब दिखाया गया तो एबीपी न्यूज़ और नीलसन के सर्वे में तो बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े को छूती नज़र आ रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज़्यादातर एग्ज़िट पोल बीजेपी की सरकार बनाते दिखा रहे हैं।
एबीपी न्यूज़−नीलसन के मुताबिक
महाराष्ट्र की 288 सीटों में से
बीजेपी को 144 सीटें
शिवसेना को 77
कांग्रेस को 30
एनसीपी को 29
एमएनएस को 3
अन्य को 5 सीटें मिल सकती हैं।
वहीं, इंडिया टीवी − सी वोटर के एग्ज़िट पोल दिखा रहे हैं कि
महाराष्ट्र में बीजेपी को 124−134 सीटें
कांग्रेस को 38−48
शिवसेना को 51−61
एनसीपी को 31−41
एमएनएस को 9−15
और अन्य को 9−15 सीटें मिलने का अनुमान है।
वहीं, टाइम्स नाऊ − सी वोटर का एग्ज़िट पोल बताता है कि
महाराष्ट्र की 288 सीटों में से
बीजेपी को 129
कांग्रेस को 43
एनसीपी को 36
शिवसेना को 56
एमएनएस को 12
और अन्य को 12 सीटें मिलने का अनुमान है।
उधर, न्यूज़ 24− चाणक्य के एग्ज़िट पोल में भी बीजेपी को बढ़त दिख रही है। इसका अनुमान है कि बीजेपी को महाराष्ट्र में 151 सीटें मिल सकती हैं, यानी उसकी सरकार बन सकती है
वहीं कांग्रेस को 27
शिवसेना को 71
एनसीपी को 28
एमएनएस और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है।
एग्जिट पोल्स के हिसाब से महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। असली तस्वीर के लिए 19 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं