भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी में घमासान जारी है। जहां बुधवार को पार्टी ने गांधीनगर की सीट से आडवाणी के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी वहीं, आडवाणी की ओर से भोपाल से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी।
आडवाणी की नाराजगी सार्वजनिक होने के बाद पार्टी के तमाम नेताओं द्वारा उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि आडवाणी जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहें वह उसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आडवाणी चाहें तो गांधीनगर की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और यदि उनकी इच्छा है कि वह भोपाल से चुनाव लड़ें तब वह वहां से चुनाव लड़ सकते हैं।
पार्टी प्रमुख ने कहा कि यह आडवाणी को तय करना है कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। तमाम विपक्षी दलों द्वारा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी में किनारे किए जाने की बात पर सफाई देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आडवाणी को किनारे नहीं किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं