विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के इस्तीफे का फैसला पार्टी आला कमान पर छोड़ा गया : सूत्र

महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के इस्तीफे का फैसला पार्टी आला कमान पर छोड़ा गया : सूत्र
फाइल फोटो
मुंबई:

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही लोकसभा चुनाव में हुई पार्टी की हार की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ऐसा कोई कदम उठाने की इच्छा नहीं लगती।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के करीबी सूत्रों ने आज कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के खराब चुनाव प्रदर्शन की उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी ली है, लेकिन उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इसका फैसला पार्टी आलाकमान को ही करना चाहिए।

गौरतलब है कि शुक्रवार में घोषित लोकसभा चुनाव के नतीजों में चव्हाण के नेतृत्व वाले कांग्रेस-एनसीपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके बाद कांग्रेसी मंत्री नारायण राणे और नितिन राउत ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने मंत्रीपद छोड़ दिए हैं। उनका इस कदम ने मुख्यमंत्री चव्हाण पर ही दबाव बनाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस, महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, लोकसभा चुनाव में हार, लोकसभा चुनाव परिणाम 2014, चुनाव परिणाम 2014, महाराष्ट्र सरकार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Maharashtra, Maharashtra Congress, Lok Sabha Poll Results, Election Results 2014, Lok Sabha Polls 2014, Prithviraj Chavan