
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही लोकसभा चुनाव में हुई पार्टी की हार की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ऐसा कोई कदम उठाने की इच्छा नहीं लगती।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के करीबी सूत्रों ने आज कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के खराब चुनाव प्रदर्शन की उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी ली है, लेकिन उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इसका फैसला पार्टी आलाकमान को ही करना चाहिए।
गौरतलब है कि शुक्रवार में घोषित लोकसभा चुनाव के नतीजों में चव्हाण के नेतृत्व वाले कांग्रेस-एनसीपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके बाद कांग्रेसी मंत्री नारायण राणे और नितिन राउत ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने मंत्रीपद छोड़ दिए हैं। उनका इस कदम ने मुख्यमंत्री चव्हाण पर ही दबाव बनाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं