
किरण बेदी के चुनाव कार्यक्रमों के प्रभारी नरेंद्र टंडन ने बीजेपी छोड़ने की घोषणा करने के कुछ घंटे के भीतर ही अपना इस्तीफा वापस ले लिया। टंडन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने भावना में बहकर इस्तीफा दिया था।
इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजे इस्तीफे में टंडन ने लिखा कि वह लगातार किरण बेदी के आदेशों को नहीं मान सकते। उन्होंने ये दावा भी किया कि किरण बेदी के सहयोगियों ने उनका अपमान किया है।
पार्टी की शहरी इकाई के पूर्व सचिव और दिल्ली बीजेपी की कार्यकारी समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य रहे टंडन ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके लिए बेदी के साथ काम करना मुश्किल है।
हालांकि बीजेपी ने कहा कि उनके पार्टी छोड़ने से चुनाव की तैयारी पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह 'निचले स्तर' के कार्यकर्ता थे और उनका प्रदर्शन 'प्रभावशाली नहीं' था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं