विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2015

बीजेपी में शामिल होने से पहले किरण बेदी ने मुझसे सलाह-मशविरा नहीं किया : हजारे

बीजेपी में शामिल होने से पहले किरण बेदी ने मुझसे सलाह-मशविरा नहीं किया : हजारे
फाइल फोटो
मुंबई:

लोकपाल आंदोलन में अपनी पूर्व सहयोगी रहीं किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि पार्टी में शामिल होने से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने उनसे सलाह-मशविरा नहीं किया था।

हजारे से जब उनके गांव रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं ने पूछा कि भाजपा में शामिल होने से पहले क्या बेदी ने उनके साथ सलाह-मशविरा किया था तो उन्होंने कहा, 'नहीं।'

यह पूछे जाने पर कि क्या बेदी उनके संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि एक साल पहले हुए आंदोलन के बाद से वह रालेगण नहीं आई हैं और वह उनके संपर्क में नहीं हैं।

हजारे ने कहा, 'भाजपा में शामिल होने का फैसला करने से पहले उन्होंने मुझे न तो फोन किया और न ही मुझसे बातचीत की।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, लोकपाल आंदोलन, अन्ना हजारे, बीजेपी, Kiran Bedi, Anna Hazare, BJP, Lokpal Movement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com