विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

'आप' की जीत, घमंडी की हार : ममता बनर्जी

'आप' की जीत, घमंडी की हार : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबर्दस्त जीत की ओर बढ़ने के साथ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने इसे भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक 'निर्णायक मोड़' और उन लोगों के लिए भारी पराजय बताया, जो बदले की राजनीति में लिप्त हैं।

तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, यह जनता की जीत है और यह अहंकार और उन लोगों की भारी पराजय है, जो राजनीतिक प्रतिशोध कर रहे हैं और लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में ममता ने कहा, दिल्ली का चुनाव मौजूदा राजनीतिक स्थिति में एक निर्णायक मोड़ है और यह जाहिर करता है कि लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कोई जगह नहीं है। देश को इस बदलाव की जरूरत थी।

उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं, 'आप' के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी और कहा कि वह बहुत खुश हैं। चुनाव से दो दिन पहले ममता बनर्जी ने देश की 'व्यापक आवश्यकता' और दिल्ली के विकास के लिए राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से आम आदमी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
'आप' की जीत, घमंडी की हार : ममता बनर्जी
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Next Article
हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद, जो तीसरी बार बन रहे मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com