विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

बीजेपी ने अलगाववादियों से कहा, कश्मीर विकास के लिए प्रधानमंत्री से मिलाइए हाथ

बीजेपी ने अलगाववादियों से कहा, कश्मीर विकास के लिए प्रधानमंत्री से मिलाइए हाथ
फाइल फोटो
श्रीनगर:

पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद लोन द्वारा नरेंद्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद भाजपा ने आज कहा कि अगर अलगाववादी राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होते हैं तो प्रधानमंत्री के द्वार उनके लिए खुले हैं। उसने कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर के विकास के लिए मोदी के प्रयासों में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम जम्मू कश्मीर के विकास में प्रधानमंत्री के प्रयासों में शामिल होने के लिए सभी का स्वागत करते हैं। आप (अलगाववादी) अलगाववाद को छोड़ दीजिए और आगे आइये। प्रधानमंत्री का द्वार आपके लिए खुला हुआ है।'

राममाधव ने कहा, 'अलगाववाद के जरिये आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या उसके उच्चायुक्त से मिलते हैं। राष्ट्रीय मुख्यधारा में आइए। आपके प्रधानमंत्री के द्वार आपके लिए खुले हुए हैं।'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के एजेंडा में राज्य के विकास का स्थान काफी ऊपर है। अच्छी मंशा वाले ऐसे सभी लोगों को उनका साथ देने के लिए आगे आना चाहिए जिनके लिए कश्मीर का विकास प्रमुख महत्व की बात है।

विभिन्न छोटे दलों के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछने पर भाजपा नेता ने कहा कि वह उनके साथ विकास के संदेश को लेकर मिले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, बीजेपी, अलगाववादी, राम माधव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए सरकार, Jammu Kashmir, BJP, Sepratist, Ram Madhav, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014