बीजेपी के साथ गठबंधन के विरोध में पार्टी के अंदर विरोध और राज्यपाल के बुलावे को देखते हुए पीडीपी ने अपने विधायकों के साथ बातचीत कर आम राय बनाने की कोशिश तेज़ कर दी है। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया की राज्य में सरकार गठन को लेकर गठबंधन की संभावनाओं पर विधायकों से चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा कि पीडीपी के लिए बीजेपी से गठबंधन समेत सभी विकल्प खुले हुए हैं। सरकार गठन में हो रही देरी को देखते हुए राज्यपाल ने पीडीपी अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा को चर्चा के लिए 1 जनवरी को अलग-अलग बुलाया है। इसके लिए राज्यपाल ने दोनों नेताओं को चिट्ठी भेजकर उनसे सरकार बनाने की योजनाओं के बारे में बताने को कहा है।
पीडीपी धारा 370 पर कोई समझौता नहीं करने और सेना को विशेष अधिकार वाले कानून एफ्स्पा को शांत इलाकों से हटाने पर भरोसा चाहती है। 28 सीटों के साथ पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है, वहीं, बीजेपी 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं