मुसलमानों के एक अग्रणी संगठन जमात-ए-इस्लामी-ए-हिन्द ने वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है।
संगठन के अमीर-ए-जमात (मुखिया) मौलाना सैय्यद जलालुद्दीन उमरी ने बुधवार को कहा 'हमने यह निर्णय जमीनी हकीकत पर गहन विचार विमर्श के बाद लिया है। हम विघटनकारी ताकतों की साजिश को नाकाम करने के लिए यह जरूरी मानते हैं कि सभी धर्म निरपेक्ष ताकतें वाराणसी में केजरीवाल का साथ दें।'
अलीगढ में रहने वाले 90 वर्षीय मौलाना उमरी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति के इस्लामी विद्वान है और आमतौर पर चुनाव में किसी के पक्ष में बयान देने से बचते रहे हैं।
जमात-ए-इस्लामी एक काडर आधारित संगठन है और देश के सभी लों में इसकी इकाइयां हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं