विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

अगर मैं दिल्ली में होती, तो मोदी को जेल भेज देती : ममता

अगर मैं दिल्ली में होती, तो मोदी को जेल भेज देती : ममता
फाइल फोटो
बरहमपुर (प.बंगाल):

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में भाजपा पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है और अगर वह दिल्ली में होतीं तो मोदी को जेल भेज देतीं।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, 'उनमें (कांग्रेस में) साहस नहीं है। यह डर से सहमी हुई पार्टी है। नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक भी शब्द नहीं। क्या वह पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के प्यार में डूबी हुई है।'

16 मई के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजे जाने संबंधी नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा, 'अगर कांग्रेस की जगह मैं दिल्ली की सत्ता में होती तो मैं नरेंद्र मोदी की कमर में रस्सी बांधकर उन्हें जेल भेज देती।' उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस पार्टी ने शुरू में ही भाजपा पर दबाव बनाया होता तो उन्हें अब इतनी बात करने की हिम्मत नहीं पड़ती।'
ममता ने कहा कि ऐसा माहौल बना दिया गया है, जैसे कि मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने कहा, 'बच्चे के जन्म से पहले मोदीबाबू की शादी की तारीख तय हो गई है।'

ममता ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, '16 मई के बाद लोग जश्न मनाएंगे और आप सबको देश से बाहर कर दिया जाएगा। अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों, क्या आपने सुना नहीं कि आपको 16 मई के बाद बाहर कर दिया जाएगा।'

मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आपसे कहती हूं कि अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखें। जब मतगणना पूरी हो जाएगी तो बंगाल की जनता आपको बाहर कर देगी।' ममता ने कहा, 'मैं बंगाल में मां, माटी और मानुष की सरकार की मुखिया हूं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्हें राज्य सरकार को अनदेखा करके कोई फैसला लेने का अधिकार नहीं है। यह कानून व्यवस्था का मामला है, यह आपका मामला नहीं है।'

गुजरात के मुख्यमंत्री को कानून और देश को जानने की सलाह देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह बंगालियों और गैर-बंगालियों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी, तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, पश्चिम बंगाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mamata Banerjee, Narendra Modi, TMC, BJP, West Bengal, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com