केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के लातूर में दिए विवादित बयान पर अड़े हुए हैं। एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त से खास बातचीत में गडकरी ने कहा कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है।
एनडीटीवी से गडकरी ने कहा, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। इसलिए माफी का सवाल ही नहीं। मैंने लोगों से कहा कि उन्हें ऑफर किए जा रहे पैसों के लिए वोट न करें, बल्कि अपने भविष्य के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी से उनका मतलब देवी लक्ष्मी की पूजा से था न कि पैसे से।
महाराष्ट्र के लातूर में एक सभा के दौरान नितिन गडकरी ने कहा था कि लक्ष्मी को आने दो, लेकिन वोट बीजेपी को दो। चुनाव आयोग ने नितिन गडकरी से इस बारे में जवाब मांगा है। उन्हें शाम 5 बजे तक इसका जवाब देना है।
बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। 15 अक्टूबर को लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं