
फाइल फोटो
भोपाल:
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को टिकट नहीं मिलने से वह व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि असाधारण निणर्य अकारण नहीं होता।
सुषमा ने आज यहां पहुंचने पर जब संवाददाताओं ने जसवंत सिंह की नाराजगी को लेकर पूछा, तो उन्होंने कहा, 'जहां तक जसवंत सिंह का सवाल है, ये निर्णय पार्टी ने किया है। ये साधारण निर्णय नहीं है।' उन्होंने कहा असाधारण निर्णय अकारण तो नहीं लिए जाते हैं, कोई न कोई कारण रहा होगा। ये वह टिकट है, जिसे चुनाव समिति में तय नही किया गया है। यह बाद में तय हुई है।
मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस निर्णय से दुख पहुंचा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज, बीजेपी, जसवंत सिंह, मध्य प्रदेश, भोपाल, बाड़मेर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Shusma Swaraj, BJP, Madhya Pradesh, Barmer, Jaswant Singh, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014