नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के पास दो अलग-अलग वोटर कार्ड होने के मुद्दे पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए कहा है कि यह किरण बेदी की नहीं, चुनाव आयोग की गलती है।
मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि किरण बेदी ने अपने घर का पता बदले जाने की जानकारी लिखित में दी थी, परन्तु यह अपडेट नहीं हो पाया।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की बात पर सीईसी ने कहा, "हम लोग रैफरी हैं... सभी को गेम कायदों के भीतर रहकर ही खेलना चाहिए... हमारे आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए अरविंद केजरीवाल स्वतंत्र हैं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं