विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

नरेंद्र मोदी के दावों के उलट है गुजरात में जमीनी हकीकत : केजरीवाल

नरेंद्र मोदी के दावों के उलट है गुजरात में जमीनी हकीकत : केजरीवाल
फाइल फोटो
मथुरा:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने राज्य में गरीबों के लिए 50,000 मकान बनाने का वादा किया था, लेकिन पिछले 11 साल में 50 मकान भी नहीं बनाए गए हैं।

मथुरा से करीब 70 किलोमीटर दूर नौझील कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा गुजरात के विकास मॉडल का जोर-शोर से प्रचार कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।'

'आप' नेता ने भाजपा शासित अन्य राज्यों को भी निशाने पर लेते हुए दावा किया कि वहां हर तरफ भ्रष्टाचार है और चुनावों के दौरान किए गए वादे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं।

केजरीवाल ने कहा, 'अपने वादे के बावजूद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अब तक रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, न ही मध्य प्रदेश में आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह की हत्या करने वाले खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।'

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मार्च 2012 में कथित तौर पर खनन माफिया के एक सदस्य ने युवा आईपीएस अधिकारी सिंह को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मार डाला था। सिंह को उस वक्त कुचल दिया गया था, जब उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश की।

मोदी को आड़े हाथ लेते हुए केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने गुजरात में गरीबों के लिए 50,000 मकान बनाने का वादा किया था पर 11 साल में 50 मकान भी नहीं बनाए गए।'

इसके अलावा केजरीवाल ने बसपा और सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने से कोई बदलाव नहीं आता, क्योंकि दोनों ही 'भ्रष्टाचार के पर्याय' बन गए हैं।

उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और दोनों ही समस्याओं को बड़े कारोबारी घरानों के हितों को 'बढ़ावा' देने की कांग्रेसी नीति का नतीजा बताया। केजरीवाल ने कहा, 'अलग-अलग सरकारों की किसान विरोधी नीतियों से किसानों की जमीनें छिनती जा रही हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आप नेता अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, AAP, Arvind Kejriwal, BJP, Elections 2014, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com