
लोकसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले बीजेपी ने अगले दो दिन में बड़े विजय समारोहों की योजना बनाई है, जिनमें नरेंद्र मोदी वड़ोदरा और वाराणसी की जनता का आभार व्यक्त करेंगे, जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा।
वह अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे और दिल्ली में एक विजय जुलूस निकाला जाएगा। बीजेपी के प्रवक्ता विजय रूपानी ने कहा, मेरी जानकारी के अनुसार 16 मई को नरेंद्र भाई मोदी सबसे पहले वड़ोदरा जाएंगे और स्थानीय लोगों के साथ विजय उत्सव मनाएंगे। वहां जीत की खुशी मनाने के बाद वह अहमदाबाद लौटेंगे।
उन्होंने बताया, अहमदाबाद में वह पालडी के धरणीधर इलाके में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, जहां हजारो लोगों के उमड़ने की संभावना है। रूपानी ने कहा, शनिवार को वह वाराणसी जाएंगे और वहां से वह दिल्ली जाएंगे, जहां उनके कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं