विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

अरविंद केजरीवाल की सरकार के सामने पांच सबसे बड़ी चुनौतियां

नई दिल्ली:

दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाकर सीएम बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल के सामने अब अपने वादों को पूरा करने की चुनौती है। एक नज़र डाल लेते हैं कि नई सरकार के सामने पांच सबसे बड़ी चुनौतियां क्या होंगी।

'आप' के पांच अहम वादे-
-मुफ़्त पानी और आधे दाम पर बिजली
-दिल्ली में फ्री वाई फ़ाई की सुविधा
-500 नए स्कूल और 20 कॉलेज
-10 लाख सीसीटीवी कैमरे
-महिलाओं के लिए एक लाख टॉयलेट

अब देखना यह होगा कि वह इन वादों को पूरा कैसे करते हैं, क्योंकि दिल्ली की जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल 49 दिनों के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केजरीवाल को घोर आलोचना का सामना करना पड़ा था। इन आलोचनाओं का सामना करते हुए केजरीवाल ने गरीबों और मध्यमवर्ग के बीच पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए गैर-पारंपरिक रुख अपनाया और इसमें उन्हें कामयाबी मिली।

बदलाव का वादा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आप का एजेंडा लोगों के पास लेकर गए। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल 14 फरवरी को 49 दिन के भीतर सरकार छोड़ने के लिए कई बार माफी मांगी। इसके जरिए वह सभी तबकों से जुड़ने में सफल रहे। अब वह इस्तीफे के एक साल बाद ठीक 14 फरवरी को ही शपथ ग्रहण करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल., दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Arvind Kejriwal, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, अरविंद केजरीवाल के वादे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com