विज्ञापन
This Article is From May 07, 2014

चुनाव डायरी : ब्रांड मोदी बनाम ब्रांडेड झाड़ू

चुनाव डायरी : ब्रांड मोदी बनाम ब्रांडेड झाड़ू
वाराणसी:

नरेंद्र मोदी ब्रांड भी हैं। बनारस के साजन तिराहा पर युवाओं के जंक और फंक सामान बेचने वाले ने बताया। कहा कि ऐसा कभी नहीं देखा था। युवा आते हैं और सामान देखते हैं और अपने-आप खरीदने लगते हैं। बस, जो बीजेपी कार्यालय से बंट रहा है, वो नहीं रखते, क्योंकि युवा जो है, कुछ अलग चाहता है। मोदी कंगन 20 रुपये का है। मोदी हेयरबैंड और पिन तो खत्म ही हो गया।

दुकानदार ज़रा स्मार्ट भी हैं। पता है कि प्रेस को क्या बोलना है और बोलने के बाद जो छपता है, उसे वापस दुकान में टांगना है। इसलिए मोदी-छाप टी-शर्ट है तो अरविंद-छाप भी है। डेढ़ सौ रुपये की टी-शर्ट।

दुकान के बाहर मोदी मैनिक्विन है। मुखौटा लगाकर मूर्ति को मोदी बना दिया गया है। मोदी जिस टोपी को पहनते हैं, वो भी दो सौ रुपये में मिल रही है।

लड़कियों के लिए मोदी के नाम पर स्कार्फ़ है। पचास रुपये की। बटन है। साढ़े चार सौ रुपये का केसरिया पर्स है, वुड्स कंपनी का।

पैराशूट है, जो हवा में मोदी-मोदी करता उड़ जाता है। एक अख़बार में ख़बर छपी है तो उसकी कतरन भी है।

दुकानदार को रंज है कि केजरीवाल 10-20 रुपये की झाड़ू से आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं, इसलिए डेढ़ सौ रुपये का झाड़ू लॉन्च कर दिया गया है। सफेद रंग से रंगा हुआ है और कलाई से बांधने के लिए बैंड भी है इस झाड़ू में। थोड़ा क्लास है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, वाराणसी संसदीय सीट, वाराणसी लोकसभा सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Brand Modi, Arvind Kejriwal, Varanasi Parliamentary Seat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com