विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2015

प्रिंट मीडिया के चुनावी विज्ञापनों पर आयोग का वश नहीं : मुख्य चुनाव आयुक्त

प्रिंट मीडिया के चुनावी विज्ञापनों पर आयोग का वश नहीं : मुख्य चुनाव आयुक्त
नई दिल्ली:

मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा ने साफ कहा है कि प्रिंट मीडिया में आने वाले विज्ञापनों पर चुनाव आयोग का कोई वश नहीं है। ब्रह्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान लग रहे आरोप-प्रत्यारोपों और पोस्टर-विवाद पर नाखुशी जताई है और कहा है कि दिल्ली ने इतनी गर्मी पहले किसी चुनाव में नहीं देखी। ब्रह्मा ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में कहा कि चुनावों में बयानबाज़ी होती है, लेकिन पार्टियों को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर बने चुनावी पोस्टरों पर सवाल पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ब्रह्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के पास पर्याप्त अधिकार नहीं है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग केवल टीवी पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों की स्क्रीनिंग करता है और प्रिंट मीडिया में आने वाले विज्ञापनों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है।

'हमने इस बारे में बहुत पहले ही एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन प्रिंट मीडिया में आने वाले विज्ञापनों पर अभी हमारा कोई वश नहीं है...' मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनावों में गर्मा-गर्मी होती है, लेकिन यह उम्मीदवारों की ज़िम्मेदारी है कि वह खुद पर नियंत्रण रखें।

आम आदमी पार्टी की फंडिंग को लेकर उठे विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन अगर इस मामले में किसी ने शिकायत की तो वह मामले की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों से कहेंगे।

ब्रह्मा ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में सारी पार्टियों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत की थी, लेकिन आयोग ने सारी वोटर लिस्ट की जांच कर ली है और 90 फीसदी से अधिक गड़बड़ियां दूर कर ली गईं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्य चुनाव आयुक्त, एचएस ब्रह्मा, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, चुनावी विज्ञापन, Chief Election Commissioner, HS Brahma, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Election Ads
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com