विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

दिल्ली चुनाव : 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच मोदी की 4-5 रैलियां

दिल्ली चुनाव : 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच मोदी की 4-5 रैलियां
दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार से पांच रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां दिल्ली में 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच होगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, "मोदी जी के कार्यक्रमों की सूची बहुत व्यस्त है, लेकिन हमने उनसे समय मांगा है और वह दिल्ली में चार से पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।"

उपाध्याय ने कहा कि इन रैलियों का समय और स्थान अभी तय नहीं किया गया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 26 जनवरी के बाद अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। घोषणा पत्र 27-28 जनवरी को जारी किया जा सकता है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 7 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, भाजपा, नरेंद्र मोदी, सतीश उपाध्याय, अमित शाह, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Elections 2015, BJP, Narendra Modi, Satish Upadhyay, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com