विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर रखने के लिए ममता से हाथ मिलाने को तैयार : सीपीआई नेता एबी बर्धन

नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर रखने के लिए ममता से हाथ मिलाने को तैयार : सीपीआई नेता एबी बर्धन
फाइल फोटो
तिरुवनंतपुरम:

भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन ने सोमवार को कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग को सत्ता में आने से रोकने के लिए वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाता है, तो वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को उसमें भागीदार बनाने के खिलाफ नहीं हैं।

बर्धन ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मेरी यही राय है कि वह एक कारक हो सकती हैं, वह एक घटक हो सकती हैं। समूचा विचार मोदी को बाहर रखने का है।’’

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि अगली लोकसभा में वाम दलों की मौजूदगी घटने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी बर्धन, नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई, AB Bardhan, Narendra Modi, Mamata Banerjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com